झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: बेकाबू बोलेरो ने 2 को रौंदा, 1 की मौत - चतरा के सिंघानी गांव में बोलेरो ने दो लोगों को रौंदा

चतरा में बेकाबू बोलेरो ने घर के बाहर बैठे दो लोगों को रौंद दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना में एक मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

woman-died-in-road-accident-in-chatra
चतरा: बेकाबू बोलेरो ने 2 को रौंदा

By

Published : Nov 22, 2020, 6:04 PM IST

चतरा:जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के सिंघानी गांव में एक बेकाबू बोलेरो ने घर के बाहर बैठे दो लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में एक खपरैल मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना के बाद से बोलेरो चालक फरार है.

देखें पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश केसरी नाम के एक युवक ने नया बोलेरो खरीदी थी. इसी नई गाड़ी से वह ड्राइविंग सीखने गया हुआ था और ड्राइविंग सीख कर गाड़ी घर के पास पार्क कर रहा था. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर बगल के एक दीवार से जा टकराई, इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-झारखंड में अब छात्रवृत्ति मिलना नहीं होगा आसान, 17 मापदंडों पर परखने के बाद ही मिलेगा फायदा

आनन-फानन स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद परवा देवी नाम महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया, लेकिन हजारीबाग ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से गाड़ी मालिक फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details