चतरा:जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के सिंघानी गांव में एक बेकाबू बोलेरो ने घर के बाहर बैठे दो लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में एक खपरैल मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना के बाद से बोलेरो चालक फरार है.
मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश केसरी नाम के एक युवक ने नया बोलेरो खरीदी थी. इसी नई गाड़ी से वह ड्राइविंग सीखने गया हुआ था और ड्राइविंग सीख कर गाड़ी घर के पास पार्क कर रहा था. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर बगल के एक दीवार से जा टकराई, इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए.