चतरा:जिले में तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात की घटना में इटखोरी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के पास एक महिला की मौत हो गई. महिला जब अपने घर जा रही थी, इसी दौरान वज्रपात से मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
आसमानी कहर ने ली महिला की जान, घर लौटने के दौरान हुआ हादसा - घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
चतरा के इटखोरी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के पास वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई. महिला जब अपने घर जा रही थी इसी दौरान ये हादसा हुआ. इटखोरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं महिला की मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया.
महिला की मौत
जानकारी के अनुसार मृतक महिला कोनी पंचायत अंतर्गत मझगांवा के निवासी श्याम सुंदर राणा की पत्नी थी. बताया जा रहा है कि सुनीता देवी अपनी महिला साथी के साथ महिला मंडल में पैसा जमा कर वापस घर लौट रही थी. उसी समय परसौनी गांव के पास अचानक बिजली गिरने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद इटखोरी पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं महिला की मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया.