चतरा: मयूरहंड थाना क्षेत्र के सोकी पंचायत स्थित अलकडीहा गांव निवासी बिसनी देवी की करंट लगने से मौत हो गई. पोल में लगे नंगे अर्थिंग तार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई.
ग्रामीणों के अनुसार महिला सुबह-सुबह अपने घर में झाड़ू लगाने के बाद कचरा फेंकने खेत में गई थी. वापस घर आने के दौरान वह तार की चपेट में आ गई. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा कि महिला घर में अकेली रहती थी. उसका पति खेलो महतो फरीदाबाद में मजदूरी करता है और पुत्र हजारीबाग में रहकर पढ़ाई करता है.