झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला ने शराबी पति के हाथ-पांव बांध लगा दी आग, कहा- तंग आ गई थी प्रताड़ना से - हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल

चतरा में घरेलू विवाद में एक पत्नी ने अपने पति को जला दिया(Wife burnt husband in Chatra) है. पति की हालत काफी गंभीर है. उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 9, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 8:16 PM IST

चतरा: झारखंड के चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला ने सोए हुए पति के हाथ-पांव बांधकर उसपर केरोसिन डाल आग लगा दी (Wife burnt husband in Chatra). घर के कमरे में पैर-हाथ बांधकर कपड़े से ढंक केरोसिन उड़ेल कर जला दिया. घटना में पति विनोद भारती गंभीर रूप से झुलसा गया है. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. पत्नी ने देर रात ही घटना को अंजाम दिया था. सदर थाना क्षेत्र के जयपुर गांव की घटना है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी पत्नी रुंति देवी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में भी रूनती देवी ने पति को जहर देकर मारने की कोशिश की थी. उनके झगड़ों को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी.

परिजन, आरोपी और पुलिस का बयान

जयपुर भुइयां टोली गांव की रहने वाली रूनती देवी के मुताबिक उसका पति विनोद भारती शराब के नशे में उससे हमेशा मारपीट करता था. उसकी प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया. गुरुवार की रात वह शराब के नशे में घर आया और उसने एक बार फिर पत्नी को गाली-गलौज की. रूनती देवी ने उसके सोने का इंतजार किया. इसके बाद उसके हाथ-पांव बांधकर चादर के ऊपर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी. इसके बाद वह घर का दरवाजा बाहर से बंद कर निकल गई.

परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी तब मिली जब आग की गंध आसपास के घरों तक पहुंची. लोगों ने घर का दरवाजा खोल आग बुझाई और विनोद भारती को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

Last Updated : Dec 9, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details