चतरा: झारखंड के चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला ने सोए हुए पति के हाथ-पांव बांधकर उसपर केरोसिन डाल आग लगा दी (Wife burnt husband in Chatra). घर के कमरे में पैर-हाथ बांधकर कपड़े से ढंक केरोसिन उड़ेल कर जला दिया. घटना में पति विनोद भारती गंभीर रूप से झुलसा गया है. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. पत्नी ने देर रात ही घटना को अंजाम दिया था. सदर थाना क्षेत्र के जयपुर गांव की घटना है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी पत्नी रुंति देवी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में भी रूनती देवी ने पति को जहर देकर मारने की कोशिश की थी. उनके झगड़ों को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी.