झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतराः सिमरिया में तेज हुआ चुनाव प्रचार, प्रत्याशी कर रहे वादों की बौछार - झारखंड में विधानसभा चुनाव

चतरा की सिमरिया विधानसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना है. इस सीट पर जीत के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है, लेकिन सवाल यह उठता है कि मतदाता क्या चाहते हैं.

Voting on Simaria assembly seat will be held in the third phase
कार्यकर्ताओं की भीड़

By

Published : Dec 3, 2019, 8:52 PM IST

चतरा:झारखंड में विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण समाप्त हो चुका है और इसके साथ ही दूसरे-तीसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों के लिए पार्टियों ने कमर कस ली है. तीसरे चरण में सिमरिया विधानसभा सीट पर चुनाव होने जा रहे हैं, इसके साथ ही सिमरिया विधानसभा क्षेत्र भी चुनावी रंग में डूब गया है. चौक-चौराहों पर गाड़ियां दौड़ने लगी हैं और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ने लगी है. सभी मतदाताओं को लुभाने में लग गए हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि मतदाता क्या चाहते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: NRC के मुद्दे ने पकड़ी आग, विपक्षियों का बीजेपी पर वार


विकास पर वोट
सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के वोटरों को लुभाने के लिए नेता लगातार दौरे पर दौरे कर रहे हैं. ऐसे में कहीं मोटरसाइकिल रैली निकल रही है तो कहीं रोड शो का नजारा देखने को मिल रहा है. नेता वायदे पर वायदे किए जा रहे हैं, जिसमें मतदाताओं को लुभाने के हर एक हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. वहीं नेताओं के दावे से इतर मतदाताओं का कहना है कि वे ऐसे नेता को वोट देंगे जो रोड, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधा मुहैया कराए और उनका विकास करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details