झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: चतरा में मतदान जारी, महागठबंधन प्रत्याशी और बीजेपी प्रत्याशी ने की वोटिंग, जीत का किया दावा - चतरा में बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है. इसे लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. मतदाता सुबह से ही कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान कर रहे हैं.

Voting in Chatra continues
चतरा में वोटिंग जारी

By

Published : Nov 30, 2019, 10:40 AM IST

चतरा: झारखंड महासमर के पहले चरण का मतदान जारी है. चुनावी दंगल में भाग्य आजमा रहे महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता ने अपने गांव में मत का प्रयोग किया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने भी अपने गृह क्षेत्र प्रतापपुर में मतदान किया. मौके पर दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए.

चतरा में मतदान जारी

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए महागठबंधन प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है. 65 प्लस की दावे करने वाली बीजेपी इसबार 11 सीट पर सिमटकर रह जाएगी. सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि देश और प्रदेश के डबल इंजन की सरकार के नीतियों और विकास विरोधी कार्यों से जनता त्रस्त है.

इसे भी पढ़ें:-जब अमित शाह बोले- मैं भी बनिया हूं, बेवकूफ मत बनाओ

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 6 जिलों में मतदान जारी है. इसे लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. खासकर महिलाएं इसबार बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details