चतरा: झारखंड में विधानसभा चुनाव के शंखनाद के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा के बाद लोकतंत्र के इस महापर्व की तैयारी में क्या नेता, क्या आम लोग सभी जुट गए हैं. हालांकि चतरा सदर प्रखंड के टिकर, ओबरा और डहुरी गांव के लोगों ने ऐतिहासिक जितनी पथ जीर्णोद्धार की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार का फैसला लिया है.
ग्रामीणों ने गांव में जनप्रतिनिधियों की एंट्री पर रोक लगाने की नीयत से जगह-जगह वोट बहिष्कार का बैनर भी लगा दिया है. दरअसल, जिला मुख्यालय से पत्थलगड्डा प्रखंड को जोड़ने वाली जितनी सड़क सालों से बदहाल है. इससे डहुरी, टिकर, ओबरा समेत दर्जनों गांव के लोगों को आने जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है.