चतरा: जिले में खेत से ओल उखाड़ने को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में उलझ गए, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि यह लड़ाई दो गुटों में शुरु हो गई और जमकर लाठीडंडे चलने लगे, जिसमें तीन महिलाएं समेत कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो की स्थिति गंभीर है, जिन्हें डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार चतरा के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लिटा गांव में खेमलाल यादव की पुत्री पिंकी देवी अपने खेत में ओल कोड़ने गई थी. इसी दौरान उसी गांव के ही केमन यादव वहां पहुंच गया और पिंकी को ओल उखाड़ने से मना करने लगा, जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से उसके परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और एक-दूसरे पर टूट पड़े. घटना में पिंकी और उसके पिता खेमलाल यादव की विपक्षी गुट के लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. वहीं, पिंकी के परिजनों ने भी विपक्षी गुट के लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई.