चतरा: सांसद जी, विधायक जी मेरी भी सुनो, हमारे गांव की सड़क बना दो, हम पर मेहरबानी होगी. कुछ इसी तरह का वाक्य इन दिनों चतरा के सिमरिया प्रखंड के सबानो गांव में सुनने को मिल रहा है. यहां पिछले 15 साल से सड़क निर्माण के लिए विभिन्न जनप्रतिनिधियों से यही मांग की जा रही है लेकिन किसी ने आज तक सड़क निर्माण नहीं करवाया.
यह भी पढ़ेंःराज्यपाल से मिलने पहुंचा टाना भगतों का प्रतिनिधिमंडल, 10 सूत्री मांग को लेकर कर रहे आंदोलन
महज तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण करना है ताकि लोगों को आराम हो. सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग इस पर चलना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. दुर्घटना होने की संभावना हरदम रहती है. अगर मोटरसाइकिल से सड़क से गुजरें तो लड़खड़ाकर गिर जाते हैं. साइकिल चलाना भी दुश्वार हो रहा है.
आलम यह है कि गांव के लोग बड़ी मुश्किल से सड़क से गुजरते हैं. ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करते हुए सड़क पर धान रोपनी करते हुए सरकार विरोधी जमकर नारे लगाए हैं. ग्रामीण बताते हैं कि बरसात के दिनों में हमेशा जलजमाव रहता है, जिस से काफी परेशानी होती है. आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हमेशा पानी जमा रहने के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ा हुआ है.