झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतराः 15 वर्षों से सड़क की बदहाली पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, धान रोपकर जताया आक्रोश - चतरा में सड़क न बनने से ग्रामीण परेशान

चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के सबानो गांव के ग्रामीण पिछले 15 वर्षों से जर्जर सड़क से आवागमन करने को मजबूर हैं. बारिश के दिनों में उन्हें जान हथेली पर रखकर निकलना पड़ता है. इसके बाद जनप्रतिनिधि और प्रशासन उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.

सड़क
सड़क

By

Published : Jun 24, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 3:44 PM IST

चतरा: सांसद जी, विधायक जी मेरी भी सुनो, हमारे गांव की सड़क बना दो, हम पर मेहरबानी होगी. कुछ इसी तरह का वाक्य इन दिनों चतरा के सिमरिया प्रखंड के सबानो गांव में सुनने को मिल रहा है. यहां पिछले 15 साल से सड़क निर्माण के लिए विभिन्न जनप्रतिनिधियों से यही मांग की जा रही है लेकिन किसी ने आज तक सड़क निर्माण नहीं करवाया.

यह भी पढ़ेंःराज्यपाल से मिलने पहुंचा टाना भगतों का प्रतिनिधिमंडल, 10 सूत्री मांग को लेकर कर रहे आंदोलन

महज तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण करना है ताकि लोगों को आराम हो. सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग इस पर चलना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. दुर्घटना होने की संभावना हरदम रहती है. अगर मोटरसाइकिल से सड़क से गुजरें तो लड़खड़ाकर गिर जाते हैं. साइकिल चलाना भी दुश्वार हो रहा है.

देखें पूरी खबर

आलम यह है कि गांव के लोग बड़ी मुश्किल से सड़क से गुजरते हैं. ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करते हुए सड़क पर धान रोपनी करते हुए सरकार विरोधी जमकर नारे लगाए हैं. ग्रामीण बताते हैं कि बरसात के दिनों में हमेशा जलजमाव रहता है, जिस से काफी परेशानी होती है. आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हमेशा पानी जमा रहने के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ा हुआ है.

जनप्रतिनिधियों का उदासीन रवैया

लोगों का कहना है कि जनता की समस्याओं को मुद्दा बनाकर सांसद सुनील सिंह और विधायक किशुनदास चुनाव जीत गए लेकिन मतदाताओं की समस्या खत्म नहीं की गई. चुनाव के समय सांसद सुनील सिंह और विधायक किशुन दास ने इस समस्या से निजात दिलाने के वादे पर वोट लिए थे. जर्जर सड़क की विरोध में गांव के ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करते हुए सड़क पर ही धान रोपनी की.

ग्रामीण कहते हैं कि हमारी सुनने वाला कोई नहीं है और हम परेशान हैं. इसलिए अब सरकार से अपील करते हैं कि हमारी सड़क बनवा दें. सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए हम लोगों ने यहां धान रोपनी की है. सांसद व विधायक को बोला तो वो भी नहीं सुनते हैं. सिमरिया प्रखंड चतरा लोकसभा क्षेत्र में आता है जिसके सांसद सुनील सिंह और विधायक किशुन दास हैं.

ग्रामीण कहते हैं कि सड़क निर्माण के लिए सांसद से भी मुलाकात की है. उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द सड़क बन जाएगी. वहीं विधायक ने भी कहा था कि सड़क का निर्माण हो जाएगा. पर अब तक सड़क नहीं बनाई है. ग्रामीण सड़क की मांग पिछले कई सालों से कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 24, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details