झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: नदी में फंसा ट्रैक्टर, रेस्क्यू अभियान चलाकर ग्रामीणों ने बचाई मजदूरों की जान - चतरा में तीन मजदूरों को रेस्क्यू कर बचाई गई जान

चतरा में भुराही नदी में आई बाढ़ में एक ट्रैक्टर फंस गया, जिसकी वजह से ट्रैक्टर पर सवार तीन मजदूर भी फंस गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान चलाकर मजदूरों को बाहर निकाला.

villagers rescued three laborers in chatra
बाढ़ में फंसे मजदूर

By

Published : Oct 8, 2020, 2:14 PM IST

चतराः जिले के पत्थलगड़ा-सिमरिया सीमा पर स्थित भुराही नदी में आई बाढ़ में एक ट्रैक्टर फंस गया, जिसमें तीन मजदूर फंस गए. इसके बाद ट्रैक्टर पर सवार तीन मजदूरों को ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाकर बचाया गया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-5जी समेत कई क्षेत्रों में सहयोग करेंगे भारत-जापान, समझौते पर लगी मुहर

अचानक बढ़ा भुराही नदी का जलस्तर

जिले में मूसलाधार बारिश से पत्थलगड्डा-तमसा मुख्यमार्ग स्थित भुराही नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसमें सामान लेकर नदी पार कर रहा ट्रैक्टर फंस गया. इस दौरान पानी का धार इतना तेज था कि उस पर सवार चालक समेत दो अन्य मजदूर फंस गए. हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान चलाया और रस्सी के सहारे पानी के बीच धार में ट्रैक्टर पर फंसे 3 मजदूरों को घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला. लंबे समय से घोराही नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलित हैं. बावजूद अब तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया और न ही अधिकारियों ने ध्यान दिया. ऐसे में कई गांव के हजारों ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी के सहारे यात्रा करने को विवश रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details