चतरा: जिले के हंटरगंज प्रखंड के डुमरी कला पंचायत स्थित नौकाडीह गांव में वन विभाग के विरुद्ध ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने रेंजर और वन कर्मियों की ओर से अवैध वसूली के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
गलत मुकदमा में फंसाने की धमकी
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की ओर से गलत मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लगातार लोगों से अवैध वसूली की जा रही है. नौकाडीह और डुमरी कला के 117 एकड़ जमीन को लेकर वन विभाग और यहां के ग्रामीणों के बीच कोर्ट में मुकदमा चल रहा था, जिसका फैसला ग्रामीणों के पक्ष में आया है. इसके बावजूद इन्हें उस जमीन पर खेती करने और मकान बनाने में बाधा डाला जा रहा है. खेती करने पर वन विभाग ने अभी तक कई ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया है.