चतरा: झारखंड में झामुमो की प्रचंड जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ जिले में विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली. यात्रा का नेतृत्व मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति कर रहे थे. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए जय झारखंड और हेमंत सोरेन आ रहा है कि नारे लगा रहे थे.
विजय जुलूस शहर के पुराना पेट्रोल पंप से निकला जो मुख्य मार्ग होते हुए केसरी चौक, बालिका उच्च विद्यालय और जतराहीबाग से होते हुए समाहरणालय के समीप पहुंचा. जहां जुलूस सभा में तब्दील हुई. जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए गुलाल उड़ाया और पटाखे जलाकर खुशियों का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन जिंदाबाद और जय झारखंड के नारे लगाए और लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी.
समाहरणालय के समीप आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने आम लोगों को राज्य में महागठबंधन की सरकार के गठन को लेकर बधाई दी. इस दौरान कहा कि विगत 5 वर्षों के तानाशाह रघुवर सरकार का प्रदेश में अंत हुआ है, क्योंकि रघुवर दास के कार्यकाल में राज्य की जनता हताश और बदहाल थी. उन्होंने पार्टी के संकल्प पत्र का हवाला देते हुए कहा कि 2 वर्षों में जनता से किया गया वादा पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-गैस पाइप लाइन योजना का कोल्हान में भी बिछेगा जाल, घर तक पीएनजी और वाहनों के लिए सीएनजी होगा उपलब्ध
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में राज्य का चहुंमुखी विकास होगा. बेरोजगारी को दूर करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल होगी. उन्होंने कहा कि चतरा में जल्द ही बाईपास सड़क का निर्माण कराने के साथ-साथ सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारेगी.