झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: फाइनेंसर ने की गाड़ी सीज, वाहन मालिक ने खाया जहर - चतरा में आत्महत्या के मामले

चतरा में ट्रक मालिक ने विषपान कर आत्महत्या कर ली. दरअसल, वाहन की किस्त जमा न कर पाने पर फाइनेंसर ने वाहन सीज कर लिया. इससे परेशान होकर ट्रक मालिक जुगेश्वर ने यह कदम उठाया.

man committed suicide in chatra
ट्रक मालिक ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 24, 2020, 12:26 PM IST

चतराः जिले के टंडवा आम्रपाली विंगलात गांव निवासी व ट्रक मालिक जुगेश्वर कुमार ने विषपान कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. 25 वर्षीय जुगेश्वर कुमार आम्रपाली कोल परियोजना में ट्रक चलाता था, लेकिन कई ट्रांसपोर्ट कंपनियों की ओर से भाड़ा का भुगतान समय पर नहीं किया गया, जिससे गाड़ी की किस्त भरना मुश्किल पड़ रहा था. ऐसे में अंततः तीन दिन पूर्व फाइनेंसर ने वाहन को सीज कर लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गैर अनुसूचित जिले के हाई स्कूल के रिक्त पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ, अदालत ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को कहा

वाहन खींचे जाने के बाद जुगेश्वर कुमार मानसिक रूप से परेशान रहने लगा. सदमे में रहकर परेशान विषपान कर लिया और आत्महत्या कर ली. जुगेश्वर के निधन से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है. वहीं, हाइवा एसोसिएशन ने मामले को लेकर ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details