चतरा: मॉडल कॉलेज और अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रमेश शरण शिरकत करने पहुंचे. जहां उन्हें छात्रों के पुरजोर विरोध का सामना करना पड़ा, साथ ही ABVP कार्यकर्ताओं ने कुलपति को काला झंडा दिखाकर जमकर नारेबाजी भी की.
छात्रों ने किया विरोध
आक्रोशित छात्र नेता कुलपति पर विभावि के दीक्षांत समारोह में हुए भारी अव्यवस्था और परिषद कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने का विरोध कर रहे थे. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग छात्रों की डिग्रियां सुधारने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है. साथ ही दीक्षांत समारोह में हुए अव्यवस्था, भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठा रहे. छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराकर छात्रों की आवाज को विश्वविद्यालय प्रशासन दबाने की कोशिश कर रहा है.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
वहीं, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति को अर्बन नक्सल समर्थक कहते हुए वापस जाने को कहा. इस दौरान अभाविप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कुलपति के वाहन के आगे काला झंडा दिखाते हुए कुलपति गो बैक, कुलपति मुर्दाबाद, कुलपति वापस जाओ, रमेश सरण इस्तीफा दो, अर्बन नक्सल वापस जाओ, छात्रों का पैसा वापस करो के नारे लगा रहे थे. हालांकि सांसद सुनील सिंह के हस्तक्षेप के बाद आक्रोशित छात्र और नेता शांत हुए जिसके बाद मौके से कुलपति का काफिला निकल सका.
ये भी देखें- RU का 33वां दीक्षांत समारोहः राष्ट्रपति ने कहा- झारखंड की धरती से कई वीर सपूतों ने लिया जन्म
एबीवीपी नेताओं ने दोषियों को निलंबित करने और कुलपति की बर्खास्तगी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. आंदोलन का नेतृत्व विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुमार सिंह कर रहे थे. इस दौरान एबीवीपी के आंदोलन को झारखंड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिला.