झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: सिमरिया जंगल में मिला अज्ञात शव, शरीर पर मिले हैं चाकू से वार के निशान - सिमरिया जंगल से बरामद हुआ अज्ञात शव

सिमरिया थाना क्षेत्र के जंगल में एक युवक की अज्ञात शव बरामद की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान में जुट गई है.

जंगल में मिला अज्ञात शव

By

Published : Oct 24, 2019, 11:40 PM IST

चतरा: सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा लूतीडीह जंगल से 25 वर्षीय युवक का अज्ञात शव मिला है. मृतक का रंग सांवला, कद पांच फीट बताया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए चतरा अस्पताल भेज दिया.

जंगल में मिला अज्ञात शव

जानकारी के अनुसार बुधवार को कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए थे, तभी उनकी नजर अचानक शव पर पड़ी, जिसके बाद सभी चकित हो गए. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.

इसे भी पढ़ें:-चतरा: हाईवा की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों ने किया हंगामा

थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगह चाकू से वार की गई है. उन्होंने मृतक की पहचान के लिए कई लोगों से पूछताछ की, साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इसकी जानकारी मिली तो वो थाना को इसकी जानकारी दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details