चतराःलावालौंग थाना क्षेत्र के चतरा-रांची मुख्य पथ पर स्थित बधार के निरंजना नदी पुल के पास बस की चपेट में बाइक सवार आ गया. इस घटना में दो बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में एक और भीषण सड़क हादसा, 24 से ज्यादा लोग घायल
दुर्घटना होने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाया और घायल युवक को इलाज के लिये चतरा सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज चल रहा है. वहीं, घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया है. घटना से आक्रोशीत ग्रामीणों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की है.
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के टीकर गांव के रहने वाले तीन युवक मोटरसाइकिल से बगरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस अपनी चपेट में ले लिया. बस और बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना और लावालौंग थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दे रहे थे. पुलिस ने बताया कि बस को जब्त कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.