झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद - चतरा से चोर गिरफ्तार

चतरा में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों चोरों ने पहले स्कूल में चोरी कर लाखों के सामान उड़ाया था. गिरफ्तार दोनों चोरों के घर से लाखों का सामान बरामद किया गया है.

two thieves arrested in chatra
दो चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 22, 2020, 7:40 PM IST

चतराः जिले के सिमरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चोरों में सूरज गंझू नावटांड़ गांव जबकि नाबालिग चिंतामन कुमार गंझू आमगांवा गांव का रहने वाला है. पुलिस गिरफ्तार दोनों चोरों के घर से लाखों का सामान बरामद किया गया है.

दो शातिर चोर गिरफ्तार

मामले में इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार और थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि शीला ओपी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं घट रही है. जिसे वरीय पुलिस अधिकारियों ने निर्देशानुसार चोरी की घटना को उद्भेदन के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में चोरों को धरपकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा था.

इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सूरज गंझू के घर में चोरी का सामान रखा गया है. सूचना के आलोक में पुलिस बल की एक टीम तैयार की गई. टीम ने उसके घर की तलाशी ली और आरोपी सूरज गंझू को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि चिंतामन गंझू और बबन गंझू चोरी की घटना में शामिल थे. इसके निशानदेही पर शीला चौक स्थित रंजीत कुमार की दुकान से चोरी गई.

ये भी पढ़ें-1000 करोड़ की कमाई करने वाला मुस्तफा का है अर्धनिर्मित मकान, पत्नी ने कहा- बेकसूर है पति

इंस्पेक्टर ने बताया कि बबन गंझू फिलहाल फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में ओपी प्रभारी रंजीत मंडल, एएसआई दुर्गा चरण बिरुआ, मंटू सिंह, आरक्षी मोहम्मद जावेद, सुमित कुमार, उपेंद्र कुमार और आरक्षी चालक रंजीत कुमार शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details