झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: 6.64 क्विंटल पोस्ता दाना के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पिकअप वाहन जब्त - Poppy seed smuggler arrested

चतरा जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो पोस्ता तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से घटना में उपयोग होने वाला पिकअप वैन भी बरामद कर लिया गया है.

Two smugglers arrested
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2020, 8:45 PM IST

चतरा: जिले में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित करीब साढ़े छह क्विंटल पोस्ता दाना के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया है. सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चतरा डोभी मुख्य मार्ग एनएच 99 पर स्थित संघरी घाटी इलाके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

दोनों तस्करों के नाम शिवकुमार गंझू और लखन तुरी

गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 6.64 क्विंटल पोस्ता दाना के साथ तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जब्त किया है. थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में शिवकुमार गंझू और लखन तुरी सदर थाना क्षेत्र के भुईयाडीह गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में पोस्ता दाना तस्करी के उद्देश्य से चतरा के रास्ते डोभी की ओर ले जाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-भुखमरी से बचा रहा है मुख्यमंत्री दीदी किचन, ग्रामीण इलाकों में बुझ रही है लोगों के पेट की आग

सूचना पर कार्रवाई करते हुए संघरी घाटी में वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया. इसी दौरान वहां एक पिकअप वैन पहुंचा. पुलिस को देख पिकअप वैन पर सवार दोनों तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने लगे. पुलिस जवानों ने दोनों तस्करों को खदेड़ कर पकड़ लिया. जिसके बाद वाहन की जांच के क्रम में वाहन में एक दर्जन से अधिक बोडों में पैक अफीम दाना को जब्त किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि तस्कर पोस्ता दाना को तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details