झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतराः 8 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नशे के खिलाफ अभियान जारी - Two smugglers arrested with 8 kg of afim

चतरा में सक्रिय अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस निरंतर अभियान चला रही है. जिससे अफीम तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस को बड़ी सफलताएं मिल रही है. पुलिस ने मंगलवार को 8 किलो अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Two smugglers arrested with 8 kg of opium
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 13, 2020, 11:56 AM IST

चतराःजिले में सक्रिय अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस निरंतर अभियान चला रही है, जिससे न सिर्फ लगातार अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस को बड़ी सफलताएं मिल रही हैं, बल्कि तस्करों में भी हड़कंप मचा हुआ है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले की वशिष्ठनगर थाना पुलिस ने विशेष ड्राइव चलाया.

थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव में चलाए गए अभियान के दौरान 8 किलो गीली अफीम के साथ दो तस्कर अशोक गंझू और संतोष गंझू को गिरफ्तार किया गया है.

थाना प्रभारी राजीव रंजन ने जोड़ी थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. इसी अभियान के दौरान गिरफ्तार दोनों तस्करों के घर से चार-चार किलो अफीम बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि बरामद अफीम का बाजार मूल्य 3 से 4 लाख रुपये आंका गया है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-गोड्डाः जिले में एकमुश्त 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 24 घंटे में चार्ज लेने के निर्देश

गौरतलब है कि अफीम तस्करों और कारोबारियों के विरूद्ध 5 दिनों में चतरा पुलिस की यह सातवीं बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने करीब एक क्विंटल अफीम के साथ अब तक 7 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details