चतरा:सदर पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर 19 किलोग्राम डोडा के साथ एक तस्कर कामेश्वर गंझू को गिरफ्तार किया. छापेमारी टीम का नेतृत्व सिमरिया एसडीपीओ वचनदेव कुजूर कर रहे थे. इसकी जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने सदर थाने में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कोरचा गांव के कामेश्वर गंझू ने अपने घर में डोडा छिपाकर रखा है.
चतरा: अफीम का डोडा और गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई - चतरा पुलिस की छापेमारी अभियान में 19 किलोग्राम डोडा बरामद
चतरा में अफीम तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने इस दौरान दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई.
![चतरा: अफीम का डोडा और गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई Two smugglers arrested in Chatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:11:44:1601296904-jh-cha-01-two-smugglers-including-opium-doda-and-ganja-arrested-jhc10035-28092020180348-2809f-1601296428-945.jpg)
ये भी पढ़ें-विपक्ष के विरोध के बीच राष्ट्रपति कोविंद ने किए कृषि बिलों पर हस्ताक्षर
पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई में घर में छिपाकर रखे गए दो प्लास्टिक बोरा से 6 किलोग्राम और एक अन्य बोरा में रखा गया 13 किलोग्राम डोडा बरामद किया. थाना प्रभारी ने बताया कि इसके अलावे तस्कर के घर के पीछे वाली जमीन पर लगे 50-60 गांजा का पौधा भी बरामद किया गया. इसमें से 5 पौधा जब्त कर लिया गया और अन्य को नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा चार महीने से पुलिस की गिरफ्त से फरार एक अन्य अफीम तस्कर रामलाल गंझू को भी थाना क्षेत्र के लरकुआ मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर के घर से 20 किलो अफीम की बरामदगी की गई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.