चतरा:शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी के निर्देश पर नगर परिषद की विशेष टीम ने मंगलवार को दो चिकेन शॉप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. शहर के केशरी चौक थाना मोड़ गली में संचालित कल्लू अंडा और शाहिल चिकेन को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है.
चतरा: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई, दो दुकानों को किया गया सील - चतरा में कोरोना नियम तोड़ने पर दो दुकान सील
चतरा में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दो दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने दो दुकानों को सील कर दिया है और संचालकों को कड़ी फटकार लगाई है.
चतरा में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
यह भी पढ़ें:झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा
एसडीओ ने बताया कि दोनों दुकानों में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था. इसको लेकर कार्रवाई की गई है. दुकान संचालक को भी लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई गई है. एसडीओ का कहना है कि कोरोना को लेकर जारी निर्देशों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो नियम का पालन नहीं करेंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.