झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला, ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक ही गांव के दो लोगों की मौत - चतरा में सड़क दुर्घटना

चतरा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, दोनों एक ही गांव के थे. एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से यह दुर्घटना घटी.

सिमरिया थाना

By

Published : Oct 19, 2019, 11:41 PM IST

चतरा:देश में नए परिवहन नियम लागू हो चुके हैं, इससे अंदेशा लगाया जा रहा था कि इससे सड़क दुर्घटना में कमी आएगी. इसके बावजूद सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क दुर्घटना का ऐसा ही एक मामले सामने आया है चतरा के सिमरिया थाना से. सिमरिया थाना क्षेत्र के बाबा पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक में सवार दो लोगों की मौत हो गई है.

देखें पूरी खबर


एक की घटनास्थल पर ही हुई मौत

स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों दोस्त सिमरिया चौक घूमने के लिए बाइक से आए थे. लौटने के क्रम में बाबा पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक दोस्त साहिल अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे दोस्त मोफिज अंसारी ने अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: चतरा: हाईवा की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों ने किया हंगामा


सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
वारदात से ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा. हालांकि, ग्रामीणों ने बाबा पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चालक और ट्रैक्टर की पहचान कर ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद सिमरिया पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है. इस घटना में एक ही गांव के दो युवक की मौत से गांव में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details