चतरा: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अनियंत्रित स्पीड और लापरवाही के कारण लोग अपनी जान गवां रहे हैं. आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में घरों की खुशियां चंद मिनटों में मातम में तब्दील हो रही है. स्थिति यह है कि जिले में सबसे ज्यादा लोग ट्रैक्टर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. अगले सुबह सदर थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य में लगे ट्रैक्टर के पलटने से उस पर सवार दो मजदूरों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई है. ट्रैक्टर के इंजन पर सवार दोनों मजदूर कंस्ट्रक्शन साइट पर जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार डाढा गांव में ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. इसी योजना के क्रियान्वयन को लेकर दो मजदूर ट्रैक्टर के इंजन से पोल खींचने का काम कर रहे थे. वे लोग बिजली के खंभे को कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचा कर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित स्पीड होने के कारण चालक ने वाहन से अपना संतुलन खो दिया. जिसके बाद गाड़ी रोड से नीचे खेत में जाकर पलट गई.