झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

चतरा जिला में आए दिन सड़क दुर्घटना से लोगों की मौत हो रही है. जिले में सबसे ज्यादा लोग ट्रैक्टर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. सदर थाना क्षेत्र में ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य में लगे ट्रैक्टर के पलटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैक्टर के इंजन पर सवार दोनों मजदूर कंस्ट्रक्शन साइट पर जा रहे थे.

दो मजदूरों की हुई मौत

By

Published : Jul 12, 2019, 6:11 PM IST

चतरा: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अनियंत्रित स्पीड और लापरवाही के कारण लोग अपनी जान गवां रहे हैं. आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में घरों की खुशियां चंद मिनटों में मातम में तब्दील हो रही है. स्थिति यह है कि जिले में सबसे ज्यादा लोग ट्रैक्टर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. अगले सुबह सदर थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य में लगे ट्रैक्टर के पलटने से उस पर सवार दो मजदूरों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई है. ट्रैक्टर के इंजन पर सवार दोनों मजदूर कंस्ट्रक्शन साइट पर जा रहे थे.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार डाढा गांव में ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. इसी योजना के क्रियान्वयन को लेकर दो मजदूर ट्रैक्टर के इंजन से पोल खींचने का काम कर रहे थे. वे लोग बिजली के खंभे को कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचा कर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित स्पीड होने के कारण चालक ने वाहन से अपना संतुलन खो दिया. जिसके बाद गाड़ी रोड से नीचे खेत में जाकर पलट गई.


दुर्घटना में मौके पर ही दोनों मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को ट्रैक्टर के नीचे से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.

ये भी देखें- मुख्यालय से गायब रहते हैं धरती के 'भगवान', सदमे में व्यवस्था


पिछले पंद्रह दिनों के भीतर करीब एक दर्जन लोगों की जान ट्रैक्टर दुर्घटना में जा चुकी है. इसके बावजूद न तो परिवहन विभाग लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चला रहें है और ना ही सड़कों पर हवा से बात करने वाले चालक अपनी करतूतों से बाज आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details