झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में अफीम के खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, स्कार्पियो व मोबाइल जब्त - Jharkhand News

चतरा में दो अफीम तस्कर गिरफ्तार गिए गए हैं. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने छापेमारी की, जिसमें यह सफलता मिली.

Two opium smugglers arrested in Chatra
Two opium smugglers arrested in Chatra

By

Published : Jul 15, 2022, 10:03 PM IST

चतरा: एसपी राकेश रंजन को मिली सूचना के आधार पर सदर पुलिस ने 400 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने एक स्कार्पियो व दो मोबाइल फोन बरामद किया है.

गिरफ्तार तस्करों में लाइन मोहल्ला निवासी सरजू साव का पुत्र सन्नी कुमार साव और छठ तालाब निवासी उमेश ठाकुर का पुत्र नीरज कुमार का नाम शामिल हैं. इसकी जानकारी शुक्रवार को सदर थाना में सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि डीसी ऑफिस के समीप शेरे पंजाब नामक होटल के समीप एक बिना नंबर का सफेद रंग का स्कार्पियो पर सवार होकर दो व्यक्ति अफीम बेचने जा रहे हैं.

सूचना के सत्यापन हेतू सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने शेरे पंजाब नामक होटल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर के स्कार्पियो की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में स्कार्पियो से 400 ग्राम गीला अफीम बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने स्कार्पियो पर सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details