झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में दो अफीम तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, 12 किलो माल बरामद - चतरा में पुलिस अफीम तस्कर दबोचे

चतरा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कुट्टी रंगनिया गांव से दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 12 किलो 650 ग्राम बरामद किया गया.

अफीम तस्कर गिरफ्तार
अफीम तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 4:09 PM IST

चतराः शहर में अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर 12 किलो 650 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में गठित सिमरिया थाना पुलिस की टीम को थाना क्षेत्र के कुट्टी रंगनिया गांव से सफलता हाथ लगी है.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंःलातेहार के सदर अस्पताल में विक्षिप्त से दुष्कर्म, सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

गिरफ्तार दोनों तस्कर नक्सल प्रभावित लावालौंग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित मादक अफीम की खरीद बिक्री के उद्देश्य से तस्कर कुट्टी रंगनिया गांव पहुंचे हैं.

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में सिमरिया थाना प्रभारी व सशस्त्र बल की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. अभियान के दौरान ही दोनों तस्करों को 12 किलो 650 ग्राम गिला अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है.

एसडीपीओ ने बताया कि अफीम तस्करों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा. गिरोह में शामिल तस्करों की पहचान कर उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 13 लाख रुपए आंकी गई है.

Last Updated : Mar 27, 2021, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details