चतराः 7 किलो अफीम के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार - चतरा में अफीम तस्कर
चतरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने सात किलो गीला अफीम के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर गाड़ी में छिपाकर अफीम के खेप को ले जाने की फिराक में थे.
![चतराः 7 किलो अफीम के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार opium smugglers arrested in chatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9703240-645-9703240-1606635762509.jpg)
दो तस्कर गिरफ्तार
चतराः जिला पुलिस ने सक्रिय अफीम तस्करों पर शिकंजा कसा है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने सात किलो गीला अफीम के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान दोनों तस्करों की गिरफ्तारी चतरा-रांची मुख्य पथ एनएच-99 पर स्थित किशुनपुर इलाके के न्यू पेट्रोल पंप के पास हुई है.
जानकारी देते एसडीपीओ अविनाश कुमार