झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त - चतरा में पशु तस्करी

चतरा जिले में विशेष अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस ने तस्करी के लिए भेजे जा रहे पशुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी जब्त की है. इसके साथ ही मौके से पुलिस ने 6 मवेशियों के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Two members arrested in Chatra
चतरा में दो सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2020, 3:36 PM IST

चतरा: जिले में सक्रिय पशु तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस ने तस्करी के लिए भेजे जा रहे पशुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी जब्त की है. इसके साथ ही मौके से पुलिस ने 6 मवेशियों के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव में तस्करों के विरुद्ध यह कार्रवाई की है. थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों के द्वारा बिहार के गया जिले से मवेशियों को भरकर पिकअप वाहन के द्वारा तस्करी के लिए चतरा के जंगली रास्ते से बंगाल भेजा जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अभियान के लिए मोकतमा भेजा गया थ. अभियान के दौरान ही गया से चतरा की ओर आ रहे मवेशियों से लदे पिकअप वाहन को पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के डीजीपी मामले में SC में सुनवाई, कोर्ट ने याचिका की खारिज, एमवी राव ही रहेंगे डीजीपी

इसके साथ में गाड़ी में बैठे अजहर कुरैशी और अयूब कुरैशी नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार तस्कर गया जिले बाराचट्टी थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details