झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो जेपीसी उग्रवादी गिरफ्तारः लेवी को लेकर कोयला व्यवसायी के अपहरण की थी साजिश - Two Naxalites in Chatra

चतरा में लेवी की मांग को लेकर कोयला व्यवसायी का अपहरण का साजिश रचने वाले जेपीसी के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है.

two-jpc-naxalites-in-chatra
दो जेपीसी उग्रवादी गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 7:40 PM IST

चतराः जिला में टंडवा स्थित कोयलांचल में आतंक का पर्याय बन चुके जेपीसी उग्रवादी के विरुद्ध टंडवा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उग्रवादी संगठन जेपीसी के दो उग्रवादियों को शिकंजे में लिया है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस की कार्रवाई से उग्रवादियों में हड़कंप, 10 दिन में दस गिरफ्तार

एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा थाना की पुलिस ने केरेडारी थाना क्षेत्र के नवाखाप से जेपीसी उग्रवादी संगठन के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों के नाम बसंत कुमार, अंकित कुमार हैं. ये दोनों अपराधी केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवारी गांव के रहने वाले हैं और ये जेपीसी संगठन के लिए पैसा पहुंचाने का काम करते हैं.

जानकारी देते एसडीपीओ


पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल समेत अलग-अलग कंपनियों का दो मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने कोयला व्यवसायी केशो साव से एक लाख रुपया लेवी की मांग की थी. जिसको लेकर कोयला व्यवसायी से लेवी की रकम पहुंचाने के लिए किसी खास स्थान पर बुलाया जा रहा था और लगातार फोन करके व्यवसायी को धमकी भी दी जा रही थी. गिरफ्तार अपराधियों ने व्यवसायी की ओर से लेवी की रकम देने से इनकार करने पर कोयला व्यवसायी केशो साव को अगवा करने की भी साजिश रची थी.

शुक्रवार को टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने मीडिया को बताया कि 2 नवंबर 2021 व्यवसायी की ओर से जेपीसी संगठन के द्वारा लेवी की लगातार मांग और धमकी की शिकायत थाना में दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर टंडवा थाना की पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों उग्रवादियों को शिकंजे में लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी से इलाके मे लेवी मांगने वाले गिरोह का सत्यापन हुआ है. इसके साथ ही कई अपराधियों के नाम का खुलासा हुआ है. जिसको लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है, उन अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का प्रयास भी किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 5, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details