झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, इंटरस्टेट नशाखुरानी गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार - चतरा न्यूज

चतरा में पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को पकड़ा है(Two interstate drug smugglers arrested in chatra). उनके पास से लगभग दो लाख के ब्राउन शुगर जब्त किए गए हैं. पुलिस उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Two interstate drug smugglers arrested in chatra
इंटरस्टेट नशा खुरानी गिरोह के दो सदस्य के साथ पुलिस

By

Published : Jan 4, 2023, 10:52 PM IST

चतराः जिले में सक्रिय इंटरस्टेट नशा खुरानी गिरोह के विरुद्ध पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की खेप के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है(Two interstate drug smugglers arrested in chatra). एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ेंःचतरा में ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बता दें कि रामटुंडा फुटबॉल मैदान से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते दो तस्करों देवकांत दांगी और मोहम्मद परवेज को पकड़ा गया है. साथ ही गिरफ्तार तस्करों के पास से करीब पौने दो लाख रुपये का 17 ग्राम ब्राउन शुगर, विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र निवासी देवकांत दांगी और सदर थाना क्षेत्र के कठोतिया निवासी मोहम्मद परवेज ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाले हैं. इसे लेकर वे लोग गिद्धौर और सदर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित रामटुंडा फुटबॉल मैदान में एकत्रित हुए हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए फुटबॉल मैदान की घेराबंदी कर छापा मारकर दोनों तस्करों को पकड़ा.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य सफेदपोशों और तस्करों के अलावे माफियाओं की धरपकड़ को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस लगातार फरार तस्करों के धरपकड़ को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही अन्य फरार तस्करों को भी दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. एसडीपीओ ने आम लोगों से भी तस्करों की हर गतिविधि की सूचना पुलिस को देते हुए गैरकानूनी कार्यो में संलिप्त नहीं रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details