चतरा: बाइक टक्कर के मामूली विवाद के बाद चतरा में दो गुटों के बीच जमकर लाठियां बरसी. मयूरहंड थाना क्षेत्र के सेवई खुर्द गांव में हुई मारपीट की इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया. मामले को ले दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध स्थानीय थाना में मारपीट और गाली-गलौज की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मामूली विवाद में मारपीट
जानकारी के अनुसार, फुलांग गांव निवासी मिथिलेश सिंह बाइक से अपने एक रिश्तेदार के घर सेवई खुर्द जा रहा था. इसी दौरान सेवई गांव में ही उसका बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी धर्मदेव रविदास की पत्नी को इससे चोट लग गई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से लोग जूट गए और एक दूसरे पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: दर-दर भटक रहे हैं झारखंड और यूपी के मजबूर, नहीं मिल रही मदद