झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाइक टक्कर के मामूली विवाद में खूनी जंग, जमकर बरसी लाठियां - चतरा पुलिस

मयूरहंड थाना क्षेत्र के सेवई खुर्द गांव में मामूली विवाद के बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. बता दें कि इस मारपीट में छह लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Fight in minor dispute, Chatra Police, assault in Chatra, Chatra Sadar Hospital, मामूली विवाद में मारपीट, चतरा पुलिस, चतरा में मारपीट, चतरा सदर अस्पताल
दो गुटों में मारपीट

By

Published : May 7, 2020, 3:49 PM IST

चतरा: बाइक टक्कर के मामूली विवाद के बाद चतरा में दो गुटों के बीच जमकर लाठियां बरसी. मयूरहंड थाना क्षेत्र के सेवई खुर्द गांव में हुई मारपीट की इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया. मामले को ले दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध स्थानीय थाना में मारपीट और गाली-गलौज की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

देखें पूरी खबर

मामूली विवाद में मारपीट

जानकारी के अनुसार, फुलांग गांव निवासी मिथिलेश सिंह बाइक से अपने एक रिश्तेदार के घर सेवई खुर्द जा रहा था. इसी दौरान सेवई गांव में ही उसका बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी धर्मदेव रविदास की पत्नी को इससे चोट लग गई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से लोग जूट गए और एक दूसरे पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: दर-दर भटक रहे हैं झारखंड और यूपी के मजबूर, नहीं मिल रही मदद

आरोप-प्रत्यारोप

मारपीट की इस घटना में दोनों गुटों के सात लोगों को चोट आई है. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में जहां बबीता देवी ने मिथिलेश सिंह पर साथियों के साथ दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-शौक के लिए लगाई जान की बाजी, खतरों से खेलता रहा युवक

'होगी कार्रवाई'

वहीं, मिथिलेश सिंह ने मारपीट कर नगदी और आभूषण लूटने का आरोप बबीता देवी के परिजनों पर लगाया है. थाना प्रभारी ने पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details