चतरा : कल्याण विभाग में करोड़ों रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. घोटाले के आरोपी प्रधान सहायक काशी प्रसाद गुप्ता और नाजिर इंद्रदेव प्रसाद को सरकार ने सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इसके अलावा भी इस घोटाले में जितने लोग संलिप्त हैं उनपर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.
डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने प्रधान सहायक की सेवा 10 जून और नाजिर की सेवा 14 जून को समाप्त कर दी है. इसके अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी के प्रभार में रहने के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने वाले दो अधिकारियों अवर निर्वाचन पदाधिकारी भोलानाथ लागोरी और कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार के खिलाफ भी सरकार ने विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अप्रैल 2018 में प्रकाश में आए कल्याण घोटाले में मुख्य आरोपी प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी और आशुतोष कुमार पहले से ही इस मामले में निलंबित चल रहे हैं.