चतरा: चतरा में ड्रग पैडलरों के खिलाफ पुलिस पूरी तरह एक्शन में नजर आ रही है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले की विभिन्न थानों की पुलिस लगातार ड्रग पैडलर्स और नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. इसी का नतीजा है कि लगातार पुलिस को सफलताएं भी मिल रहीं हैं. इसी कड़ी में एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर साढ़े तीन लाख रुपये की ब्राउन सुगर की खेप के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है (Two drug peddlers arrested in chatra).
साढ़े तीन लाख की ब्राउन सुगर के साथ दो ड्रग पैडलर अरेस्ट, सैंपलिंग के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे - झारखंड समाचार
चतरा पुलिस ने साढ़े तीन लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो ड्रग पैडलर अरेस्ट किए हैं (Two drug peddlers arrested in chatra). नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मचा है. दोनों आरोपी सैंपलिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
ये भी पढ़ें- नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई, गोड्डा में ब्राउन शुगर के साथ 8 लड़के गिरफ्तार
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम और थाना प्रभारी मनोहर करमाली के संयुक्त नेतृत्व में सदर पुलिस ने कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करी के आरोपियों के पास से 37 ग्राम तैयार ब्राउन शुगर, तस्करी में प्रयुक्त बाइक और विभिन्न कंपनियों के दो स्मार्टफोन जब्त किए हैं. पैडलर्स की गिरफ्तारी सैम्पलिंग के दौरान पुलिस ने की है.
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि चतरा-ईटखोरी मुख्यमार्ग पर स्थित गंधरिया मस्जिद के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में सक्रिय नशे के सौदागरों द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री को लेकर सैम्पलिंग की जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करी से पूर्व सैंपल लेकर जा रहे दोनों तस्करों को पकड़ लिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि तस्करों के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चला रही है.