चतरा: जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. युवकों में अनिल कुमार भुइयां और महेश भुइयां शामिल हैं. वहीं, घायलों में अजय भुइयां और शंभू भुइयां है.
चतरा: सड़क हादसे में दो युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल - चतरा में सड़क हादसा
चतरा में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. दरअसल, 4 युवक एक बाइक पर सवार होकर चतरा से गिद्धौर आ रहे थे. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों का नया हथियार बना टिक-टॉक, लिंक भेज धोखा दे रहे हैकर्स
जानकारी के अनुसार चारों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर चतरा से गिद्धौर आ रहे थे. इस क्रम में पीएचसी के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में जा टकरायी जिससे चारों युवक घायल हो गए. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवकों को उठाकर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस दौरान ले जाने के क्रम में ही रास्ते में दो युवकों ने दम तोड़ दिया.