चतरा: जिले के कुंदा थाना पुलिस ने गुरुवार को नावाडीह-बजराही से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक मोबाइल और एक बाइक भी बरामद किया है.
चतरा में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, पिछले एक साल से तलाश रही थी पुलिस - चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र से दो अपराधी गिरफ्तार
चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र से गुरुवार को पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी पहले से कई कांडों में नामजद अभियुक्त हैं. कुंदा थाना पुलिस ने जिले के नावाडीह-बजराही से गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से एक देशी कट्टा, मोबाइल और बाइक बरामद किया है.
और पढ़ें- BAU में एक दिवसीय कृषि मेला का आयोजन, किसानों को बेहतर तकनीक का दिया जाएगा प्रशिक्षण
कुंदा थाना क्षेत्र के नावाडीह-बजराही से गिरफ्तार अपराधी पहले से नामजद आरोपी हैं. गिरफ्तार अनिल गंझू और धनुष गंझू कुंदा थाना कांड संख्या 53/19 का नामजद अभियुक्त हैं. अगस्त 2019 में बनियाडीह के वोरनागढा जंगल में दोनों अपराधियों ने एक व्यापारी से लूटपाट की थी. साथ ही गोली मारकर व्यापारी को जख्मी भी कर दिया था, उसी समय से पुलिस दोनों की तलाश में थी. इस अभियान में प्रशिक्षु एसआई भोलानाथ प्रमाणिक और गौकरण कुमार समेत कई जवान शामिल थे. पुलिस ने दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है.