झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतराः 2 सगे भाईयों की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - 2 सगे भाईयों की डूबने से मौत

चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के तिलहेत पंचायत अंतर्गत चतरीमाउ गांव में 2 सगे भाईयों की नहर में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों के 2 घंटे के प्रयास के बाद दोनों भाईयों का शव नहर से बाहर निकाला गया, जिसके बाद गांव में दशहरे का जश्न मातम में बदल गया.

2 सगे भाईयों की डूबने से मौत

By

Published : Oct 10, 2019, 6:52 PM IST

चतरा: झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के तिलहेत पंचायत अंतर्गत चतरीमाउ गांव में दशहरा का उत्साह गम में तब्दील हो गया. गांव में 2 सगे भाईयों की मौत खैरवा नहर में डूबने से हो गई. दोनों भाई लखन और बुधन नहर में नहाने गए थे. इसी बीच एक भाई नहर के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. भाई को डूबता देख दूसरा भाई उसे बचाने गहरे पानी में उतर गया और हादसे में दोनों डूब गए.

देखें पूरी खबर

दोनों भाईयों को डूबता देख गांव के अन्य युवकों ने घटना की सूचना ग्रामाणों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. पानी में डूबने से दोनों सहोदर भाईयों की जान जा चुकि थी. करीब 2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भाईयों का शव तालाब से बाहर निकाला गया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रवियों ने थाने पर किया पथराव, सड़क पर मचाया उत्पात

घटना के बाद गांव वालों में प्रखंड प्रशासन को लेकर भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि बच्चों को तालाब में डूबने की जानकारी प्रखंड प्रशासन को दी गई थी, लेकिन बीडीओ ने इसमें जरा भी तत्परता नहीं दिखाई. उनका कहना है कि यदि प्रशासनिक सक्रियता होती, तो शायद दोनों बच्चों को जीवित निकाल लिया जाता. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details