चतरा: झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के तिलहेत पंचायत अंतर्गत चतरीमाउ गांव में दशहरा का उत्साह गम में तब्दील हो गया. गांव में 2 सगे भाईयों की मौत खैरवा नहर में डूबने से हो गई. दोनों भाई लखन और बुधन नहर में नहाने गए थे. इसी बीच एक भाई नहर के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. भाई को डूबता देख दूसरा भाई उसे बचाने गहरे पानी में उतर गया और हादसे में दोनों डूब गए.
दोनों भाईयों को डूबता देख गांव के अन्य युवकों ने घटना की सूचना ग्रामाणों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. पानी में डूबने से दोनों सहोदर भाईयों की जान जा चुकि थी. करीब 2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भाईयों का शव तालाब से बाहर निकाला गया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.