चतरा: चतरा के मयूरहंड थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की नाबालिग से गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित मयूरहंड थाना की विशेष छापेमारी टीम ने घटना में शामिल दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-रांचीः ई-गवर्नेंस के लिए नई एजेंसी के टेंडर पर मेयर का प्रहार, कहा-सरकार नगर निकायों के काम में कर रही हस्तक्षेप
मयूरहंड थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद जिला छोड़कर भागने के दौरान दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हजारीबाग और गुमला जिले के अलग-अलग स्थानों से हुई है.
चतरा: नाबालिग से गैंगरेप में दो गिरफ्तार, जिला छोड़कर भागने की फिराक में थे दोनों आरोपी - नाबालिग से गैंगरेप में दो गिरफ्तार
चतरा के मयूरहंड थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की नाबालिग से गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हजारीबाग और गुमला जिले के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है.
नाबालिग से गैंगरेप में दो गिरफ्तार
गौरतलब है कि मयूरहंड थाना क्षेत्र के महेशा जंगल में स्कूल जा रही 14 वर्षीय छात्रा के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि आरोपियों के मोटरसाइकिल को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया था. इसके बाद जहां पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने में जुटी थी. वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जिला छोड़कर भागने के फिराक में जुटे थे.