झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: कोल परियोजना में TSPC ने चिपकाया पोस्टर, इलाके में दहशत - मार्क्सवादी लेननवादी विचार धारा

चतरा में टीएसपीसी नक्सली संगठन ने टंडवा कोल परियोजना क्षेत्र में पोस्टर साटकर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को दर्शाया है. दर्शाए गए पोस्टर में टीएसपीसी संगठन ने कोयलांचल क्षेत्र में सक्रिय हो रहे गुंडा गिरोह अमन श्रीवास्तव गिरोह के लिए मुर्दाबाद के नारे लगाए है. वहीं, अमन श्रीवास्तव ग्रुप के चल अचल सम्पति ध्वस्त करने की बात कही गई है.

TSPC pastes poster in Chatra Coal project
टीएसपीसी संगठन का पोस्टर

By

Published : Feb 17, 2020, 11:42 PM IST

चतरा: जिले में लंबे समय के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए टीएसपीसी नक्सली संगठन ने टंडवा कोल परियोजना क्षेत्र में पोस्टर साटकर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को दर्शा दिया है. साथ ही बाउंड्री पर साटे गए पोस्टर और हस्तलिखित लंबे चौड़े लाल कपड़े पर लिखे फरमान से क्षेत्र में दहशत है.

दर्शाए गए पोस्टर में टीएसपीसी संगठन ने कोयलांचल क्षेत्र में सक्रिय हो रहे गुंडा गिरोह अमन श्रीवास्तव गिरोह के लिए मुर्दाबाद के नारे लगाए है. वहीं, युगल गंझू, मनोज गंझू, इसराफिल मियां, रिजवान मियां, लालधारी महतो के हत्यारों को आम जनता से ध्वस्त करने की अपील की गई है.

फरमान में मगध आम्रपाली में दो दर्जन गंझू जाति की हत्या की साजिश रचने वाले मुकेश साव, अमन श्रीवास्तव ग्रुप के चल अचल संपत्ति ध्वस्त करने की बात कही गई है. गुंडा गिरोह चोर, डकैती, अपहरण, हत्या, लूट, बलात्कारियों के खिलाफ जनता से व्यापक होकर एक होने की अपील की गई है. मगध, आम्रपाली, चट्टी बरियातू पिपरवार, अशोका पूर्णाडीह तेतरियाखड़, सीकनी, पुरनाडीह के आम जनता को नोकरी मुआवजा सभी सुविधाएं देने का फरमान लिखा है.

ये भी देखें- रामराज मंदिर महायज्ञ में भक्तों का उमड़ा सैलाब, दूर-दूर से दर्शन को आ रहे हैं भक्त

पोस्टर पर लिखा है जो लोग अपना हक अधिकार मांगते हैं, उन्हें उग्रवादी का दर्जा दे दिया जाता है. वहीं, पुलिस प्रशासन और एनआईए के संदर्भ में बताया गया है कि इनका हाल देखो यह सभी विस्थापित जनता को ही जेल भेजने में बेहाल हैं.

अपने जन, जंगल, जमीन बचाने के लिए सिर पर कफन बांधकर हथियार उठाने की बात कही गई है. साथ ही जो भी लोग गुंडा गिरोह का साथ देंगे उन्हें होशियार रहने को कहा गया है. टीएसपीसी संगठन इन सभी गुंडा गिरोह से निपटने को तैयार है. साथ ही मार्क्सवादी लेननवादी विचार धारा को जिंदाबाद बताया है. इस पोस्टर बाजी की घटना के बाद लंबे अरसे के बाद जहां संगठन ने क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज होने का एहसास करा दिया है. वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस ने साटे गए पोस्टर को बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details