चतरा: तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादियों ने चतरा-पलामू सीमा पर स्थित कुंदा थाना क्षेत्र के दुर्गी गांव में जमकर उत्पात मचाया. इस क्रम में अशोक यादव, उनकी पत्नी आनावली देवी और बेटे अरविंद यादव के साथ अजय यादव की जमकर पिटाई की. उग्रवादियों की पिटाई से चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इलाज के लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही कुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए भेजा. पुलिस आस-पास के क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें-सेंट्रल जेल में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, एक बंदी की मौत, 3 घायल
जानकारी के अनुसार, पहले हुए गुलाब यादव हत्याकांड में टीएसपीसी के कुछ उग्रवादियों को अभियुक्त बनाया गया है. मुदकमा दर्ज होने के बाद से टीएसपीसी के उग्रवादी प्रतिशोध की आग में जल रहे थे. यही मुकदमा उठाने के लिए लगातार धमकी दिया जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि आठ से दस की संख्या में टीएसपीसी के सदस्य गांव में पहुंचे. उस वक्त अशोक यादव और उसका परिवार सोने की तैयारी में जुटा हुआ था. टीएसपीसी के उग्रवादियों ने घर का दरवाजा खुलवाया और परिवार के सदस्यों को बाहर निकालकर उनकी पिटाई शुरू कर दी. इधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.