चतरा: नक्सलियों के खिलाफ चतरा पुलिस को फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. चतरा पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्रवाई में कुंदा थाना क्षेत्र के हिंदिया से टीएसपीसी एरिया कमांडर निर्भय को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उसके पास से एक राइफल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
चतरा पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ TSPC का एरिया कमांडर गिरफ्तार - चतरा से नक्सली गिरफ्तार
चतरा में पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्रवाई में टीएसपीसी एरिया कमांडर निर्भय को गिरफ्तार किया गया है. एरिया कमांडर निर्भय के पास से एक राइफल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गुप्त सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
टीएसपीसी एरिया कमांडर गिरफ्तार
एएसपी अभियान निगम प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली एरिया कमांडर जितेंद्र यादव उर्फ निर्भय हिंदिया गांव में रुका हुआ है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरिया एसडीपीओ बचनदेव कुजूर, कुंदा थाना प्रभारी बंदी कुमार, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कंपनी कमांडर सुखबीर मल्लिक, निरीक्षक खिरोधर कुमार के नेतृव में अभियान चलाकर निर्भय को हथियार के साथ दबोच लिया गया.