चतराः जिला पुलिस को टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल जिले की पिपरवार थाना पुलिस ने कोयलांचल के आतंक टीएसपीसी एरिया कमांडर आदेश गंझु को गिरफ्तार किया है. आदेश गंजू पर हत्या, लूटपाट, टेरर फंडिंग, पोस्टर बाजी समेत कुल 9 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. पुलिस गिरफ्त में आए आदेश गंझू के ऊपर कोयला व्यवसायी साबिर अंसारी की हत्या, लातेहार के मैक्लुस्कीगंज के जेएमएम नेता मदन साहू की हत्या समेत सीसीएल अधिकारियों में दहशत फैलाने का भी आरोप है.
चतरा पुलिस ने TSPC एरिया कमांडर को किया गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश - चतरा में टीएसपीसी एरिया कमांडर आदेश गंझु गिरफ्तार
चतरा जिले के पिपरवार थाना पुलिस ने टीएसपीसी एरिया कमांडर आदेश गंझु को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कमांडर पर हत्या, लूटपाट, पोस्टरबाजी समेत कई मामले दर्ज हैं और पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी.
इसे भी पढ़ें-देवघर: तेज रफ्तार कार बाजार में घुसी, एक की हुई मौत, 7 लोग घायल
गिरफ्तारी से कोयलांचल होगा शांत
पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस ने आदेश गंझु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. हत्या, मारपीट नक्सली हिंसा में शामिल एरिया कमांडर की गिरफ्तारी से कोयलांचल शांत होगा. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी न सिर्फ चतरा पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. बल्कि टीएसपीसी नक्सलियों के लिए बड़ा झटका भी है. आदेश की गिरफ्तारी से कोयलांचल में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी की कमर टूट गई है.