चतरा, सिमरिया: चतरा के टंडवा कोल परियोजनाओं में ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों पर बकाया भाड़ा बीस करोड़ भुगतान समेत अन्य मांगें पूरी नहीं होने के कारण ट्रक और हाइवा मालिकों ने ट्रांसपोर्टिंग कंपनी और सीसीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इस दौरान मगध और आम्रपाली में कोयला ढोने से साफ इंकार करने से कंपनी सकते में है. इससे मगध और आम्रपाली कोल परियोजना में कोयले की ढुलाई पूरी तरह ठप हो गई है. सात हजार से अधिक ट्रक और हाइवा से कोयले की ढुलाई नहीं हो पाई. टंडवा कोल परियोजना में हर रोज लगभग चालीस से पैतालीस हजार टन कोयला डिस्पैच होता है. इसमें शिवपुर साइडिंग की बीस हजार टन शामिल है.