चतरा: सिमरिया थाना क्षेत्र के डाड़ी पंचायत के बकचोमा बाबा पेट्रोल पंप के समीप शॉट सर्किट से कोयला लदे एक ट्रक में आग लग गई. अगलगी में कोयला लदा वाहन धू-धूकर जल गया. ट्रक को आग से बचाने का हरसंभव प्रयास किया गया. लेकिन कोयला लोड होने के कारण यह संभव नहीं हो सका.
चालक मौके से फरार
बता दें कि कोल वाहन में मामूली तकनीकी खराबी थी. जिसे ठीक कराने के लिए चालक उसे लेकर गैरेज जा रहा था. इसी क्रम में बिजली प्रवाहित हाईटेंशन तार की चपटे में आने से गाड़ी में आग लग गई. चालक वाहन में आग लगता देख उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.