झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: चालक को दी गई श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर भेजा गया बिहार - tribute paid in Chatra

रांची गए पुलिस वाहन के चालक आरक्षी दिनेश कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई, जिसके बाद चालक का पार्थिव शरीर चतरा पुलिस लाइन लाया गया. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आरक्षी चालक दिनेश कुमार के पार्थिव शरीर को उनके गृह जिला बिहार के मोतिहारी स्थित उनके पैतृक गांव भेज दिया गया.

Tribute paid to dead policeman in chatra
श्रद्धांजलि अर्पित

By

Published : May 3, 2020, 5:35 PM IST

चतरा: तेलंगाना से चतरा आ रहे मजदूरों को एस्कॉर्ट कर लाने रांची गए पुलिस वाहन के चालक आरक्षी दिनेश कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई, जिसके बाद चालक का पार्थिव शरीर चतरा पुलिस लाइन लाया गया. यहां जिले के उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा, एएसपी अभियान निगम प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम और थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय समेत पुलिस पदाधिकारियों ने जवान को अंतिम सलामी दी.

देखिए पूरी खबर

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आरक्षी चालक दिनेश कुमार के पार्थिव शरीर को उनके गृह जिला बिहार के मोतिहारी स्थित उनके पैतृक गांव भेज दिया गया. मौके पर जवान के परिजन भी मौजूद थे. श्रद्धांजलि सभा के बाद एसपी ने कहा कि इस दुख की बेला में पूरा पुलिस परिवार शहीद चालक के शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों के तहत परिजनों को विभागीय लाभ अतिशीघ्र पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढे़ं:कोरोना संक्रमित रिटायर्ड लोकपाल सदस्य अजय त्रिपाठी का निधन

चतरा से मजदूरों को लाने दो बसों को एस्कॉर्ट कर इनवेडर जीप से चालक दिनेश कुमार समेत छह पुलिसकर्मी हटिया स्टेशन रांची गए थे. वहीं, से लौटने के दौरान रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में चालक समेत सभी पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रिम्स ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details