चतरा: दक्षिणी वन प्रमंडल के अधिकारियों ने जिले में सक्रिय लकड़ी तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. डीएफओ काली किंकर को मिले गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से काटे गए तीन ट्रैक्टर लदा अवैध लकड़ी का बोटा बरामद किया है. वहीं, मौके से तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है.
डीएफओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतापपुर वन क्षेत्र के भैंस मारा जंगल से प्रतिदिन महंगी लकड़ियों का अवैध पाटन कर तस्कर ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से तस्करी कर रहे हैं. वहीं, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतापपुर रेंजर को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे रेंजर ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर लकड़ी के साथ ट्रैक्टर को जब्त किया है.