झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर किया जब्त - चतरा में लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

चतरा में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी का बोटा लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. वहीं, डीएफओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि तस्कर भागने में सफल रहे.

tractor loaded with illegal wooden seized in chatra
चतरा में अवैध लकड़ी से लदा ट्रैक्टर जब्त

By

Published : May 20, 2020, 4:44 PM IST

चतरा: दक्षिणी वन प्रमंडल के अधिकारियों ने जिले में सक्रिय लकड़ी तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. डीएफओ काली किंकर को मिले गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से काटे गए तीन ट्रैक्टर लदा अवैध लकड़ी का बोटा बरामद किया है. वहीं, मौके से तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है.

डीएफओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतापपुर वन क्षेत्र के भैंस मारा जंगल से प्रतिदिन महंगी लकड़ियों का अवैध पाटन कर तस्कर ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से तस्करी कर रहे हैं. वहीं, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतापपुर रेंजर को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे रेंजर ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर लकड़ी के साथ ट्रैक्टर को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें- पुणे से हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, बुधवार को आएगी मंगलौर से स्पेशल ट्रेन

वहीं, इंद्राही गांव से दो ट्रैक्टर लकड़ी बरामद किया है. डीएफओ ने बताया कि सभी लकड़ी तस्करों ने अवैध रूप से पाटन कर तस्करी के उद्देश्य से जमा किया गया था. उन्होंने बताया कि मामले में अज्ञात तस्करों और वाहन मालिक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है. वहीं, हालांकि मौके पर वन विभाग की टीम को देखकर तस्कर भागने में सफल रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details