झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में TPC का सब जोनल कमांडर किशन गंझू गिरफ्तार, इंसास रायफल और कारतूस बरामद - कारतूस बरामद

ETV Bharat
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 7:32 PM IST

13:40 June 22

चतरा: प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (Tpc Naxalite Organization) के सब जोनल कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर को पुलिस ने एक इंसास राइफल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने किशन गंझू को लावालौंग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. किशन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही थी. 

इसे भी पढे़ं: चतराः टीपीसी नक्सली हथियार समेत गिरफ्तार, अमेरिकन राइफल सहित कई सामान बरामद

चतरा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र के पीराटांड जंगल से प्रतिबंधित टीपीसी नक्सली संगठन के सबजोनल कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर को धर दबोचा है. एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी, कि लावालौंग थाना क्षेत्र के पीराटांड जंगल में टीपीसी के कमांडर किशन आया है. पुलिस को ये भी सूचना मिली थी, कि किशन के पास भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी है.

किशन गंझू की गिरफ्तारी में ये रहे शामिल

पुलिस को किशन गंझू उर्फ समीर का लावालौंग थाना क्षेत्र में आने की सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित की गई. टीम में लावालौंग थाना प्रभारी विकास कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अनीरूद कुमार सिंह, हवलदार जय प्रकाश बेक, आरक्षी पंकज कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार, चरकु कुमार यादव, सीआरपीएफ 190 बटालियन के सहायक कमांडेंट गिरिश कुमार और सहस्त्र बल के जवान शामिल थे. टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर नक्सली संगठन टीपीसी के सबजोनल कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर को पीराटांड जंगल से एक स्वचालित इंसास रायफल, एक मैगजीन और दस राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार सबजोनल कमांडर को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढे़ं: चतरा में 9 नशे का सौदागर गिरफ्तार, 7 लाख 74 हजार 800 रुपये भी बरामद

कुछ दिन पहले टीपीसी के सदस्य नाथो गंझू की हुई थी गिरफ्तारी

चतरा पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टीपीसी के सदस्य नाथो गंझू उर्फ भागीरथ को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. उसके पास से पुलिस ने एक 0.315 बोर राइफल, एक यूएसए स्प्रिंग फिल्ड MI सीरिज राइफल, नक्सली पर्चा और जिंदा कारतूस बरामद किया था. गिरफ्तार टीपीसी नक्सली नाथो गंझू लावालौंग थाना क्षेत्र के रतनाग टोला भुरकुडवाका का रहने वाला है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details