झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: टीपीसी संगठन का पूर्व सब-जोनल कमांडर सकेंद्र गंझू गिरफ्तार - नक्सली सकेंद्र गंझू गिरफ्तार

चतरा की सिमरिया पुलिस ने टीपीसी संगठन के पूर्व सब जोनल कमांडर सकेंद्र गंझू को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को उग्रवादी की गिरफ्तारी सिमरिया पुलिस और पलामू पुलिस के सहयोग से की गयी.

TPC Naxalite arrested in Chatra
नक्सली सकेंद्र गंझू

By

Published : Jan 13, 2020, 5:44 PM IST

चतरा: जिले की सिमरिया पुलिस ने टीपीसी संगठन के पूर्व सब जोनल कमांडर सकेंद्र गंझू उर्फ पुरुषोत्तम जी, उर्फ मोहन जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को उग्रवादी की गिरफ्तारी सिमरिया पुलिस और पलामू पुलिस के सहयोग से की गयी.

ये भी पढ़ें:धनबाद में महिला की बेरहमी से हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

पूर्व सब-जोनल कमांडर की गिरफ्तारी उसके घर पलामू जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के गिड़ी गांव से की गयी है. वह साल 2007 से लेकर 2018 तक सिमरिया, टंडवा और केरेडारी थाना क्षेत्र में सक्रिय था. टीपीसी संगठन के कबीर गंझू के गिरफ्तारी के बाद से यह संगठन से दूर था. थाना प्रभारी ने बताया कि इसके खिलाफ सिमरिया थाना कांड संख्या 26/10 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details