झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: बोरे से दबकर 3 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, घर में छाया मातम - चतरा में बोरे से दबकर 3 साल की मासूम की दर्दनाक मौत

झारखंड के चतरा में जरा सी लापरवाही के कारण एक परिवार में नई साल की खुशियां गम में बदल गईं. इटखोरी थाना क्षेत्र में एक तीन साल के मासूम की दर्दनाक मौत बोरे के नीचे दबने से हो गई.

बोरे से दबकर 3 साल की मासूम की दर्दनाक मौत
शोकाकुल परिजन

By

Published : Jan 2, 2021, 6:40 PM IST

चतरा: इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत करनी गांव में शनिवार सुबह एक परिवार में नई साल की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. घरवालों की जरा से लापरवाही के कारण तीन साल के मासूम की मौत बोरे के नीचे दबने से हो गई.

देखें पूरी खबर

मामला इटखोरी थाना इलाके के करनी गांव का है, जहां एक दुकान में रखी मवेशियों के चारे की बोरियों के नीचे खेलते-खेलते एक मासूम दब गया. जानकारी के अनुसार रवि कुशवाहा ने अपने घर में ही चारा की दुकान खोल रखी है. प्रतिदिन की तरह शनिवार सुबह भी उन्होंने अपनी दुकान खोली तो उनका बेटा अचानक खेलते-खेलते दुकान में चला गया. इसी दौरान चारे का बोरा उस पर गिर गया, जिससे दबकर उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- गुमला: सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

घटना की जानकारी परिजनों को तब मिली जब घर में बच्चे को ना पाकर उसके परिजन उसे ढूंढने लगे. ढूंढने के दौरान मासूम बोरियों के नीचे दबा मिला, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details