चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक पर ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले तीन उपद्रवियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उपद्रवियों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर गांव से हुई है. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त चार बाइक भी बरामद किया है.
छापेमारी अभियान जारी
गिरफ्तारी के बाद तीनों युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि घटना में संलिप्त अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सभी संभावित जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है.
किया सड़क जाम
थाना प्रभारी लोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उपद्रवी गुंजन सिंह की बाइक सिमरिया चौक पर किसी हाइवा से टकरा गई थी. इसमें उसकी मोटरसाइकिल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई थी. जिसके बाद वह मौके पर ही वाहन को रोककर सड़क जाम करते हुए हो हंगामा करने लगा.