चतरा:जिले के राजपुर थाना पुलिस को अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एसडीपीओ अविनाश कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 9 किलो 870 ग्राम अफीम बरामद किया गया. पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए अफीम की कीमत लगभग तीन लाख बताई जा रही है. मौके से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया है.
चतरा में तीन लाख का अफीम बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार - तीन लाख का अफीम बरामद
चतरा में राजपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से लगभग तीन लाख का अफीम बरामद किया गया है. पुलिस ने तस्करों के बाइक को भी जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: 8 एकड़ में पोस्ता की फसल को किया नष्ट, अवैध खेती पर पुलिस की कार्रवाई
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर अफीम तस्कर दूसरे राज्यों में अफीम की खेप पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए राजपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, राजपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मुरैठा मोड़ इलाके से बाइक सवार तीन तस्करों को पकड़ा. एसडीपीओ ने बताया कि तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.