झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा के जंगल से लापता हुए बच्चे बरामद, 2 की मौत, 1की हालत गंभीर, इलाके में तनाव - Nirbhaya scandal in Chatra

चतरा के पिपरवार में तीन बच्चे लापता हो गए थे. गुरुवार को तीनों मिले जिसमें से दो की मौत हो चुकी है. जबकि एक की हालत गंभीर है. घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल है.

Three missing children recovered from Chatra forests
चतरा के जंगलों से लापता हुए बच्चे बरामद

By

Published : Dec 12, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 11:57 PM IST

चतरा: जिले के पिपरवार में बुधवार की शाम तीन बच्चे बचरा टीएच कॉलोनी के पास स्थित जंगल में लकड़ी चुनने गए हुए थे, जिसके बाद वो वापस नहीं आए. बच्चे के परिजनों ने पिपरवार थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने पूरी रात जंगलों में खोजबीन की, लेकिन बच्चे बरामद नहीं किए जा सके. गुरुवार को तीनों बच्चे मिले लेकिन एक की मौत हो चुकी थी, दो घायल थे, जिनमे से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

देखें पूरी खबर
गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने एक लड़के को मरन्नासन्न अवस्था में जंगल में पाया, जिसके बाद उसे बचरा अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. दोपहर तीन बजे बचरा मैगजीन से पंडरिया रोड पर ग्रामीणों के खोजी दल ने दोनों लड़कियों को बरामद किया, जिसके बाद दोनों को भी बचरा अस्पताल लाया गया, जिसमें डॉक्टरों ने एक लड़की को मृत घोषित कर दिया. दूसरी बच्ची को काफी गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरा उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:-चतराः मतदान समाप्ति के बाद आपस मे भिड़े बीजेपी-महागठबंधन समर्थक, हुई जमकर मारपीट

पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनाव

घटना के बाद ग्रामीणों ने पिपरवार थाना को घेर लिया, पुलिस ने भीड़ को शांत कराने के लिए लाठीचार्ज भी किया. जिसके जवाब में ग्रामीणों ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. गांव में इसे लेकर अभी तक हालात तनावपूर्ण है. पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. वहीं पुलिस ने घायल बच्चे के दिए गए बयान पर सोनू मोची को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले की जांच के लिए एसडीपीओ टंडवा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे यौन उत्पीड़न और हत्या का मामला मान रही है.

Last Updated : Dec 12, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details